महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार! स्वास्थ्य मंत्री का फरमान- संक्रमण बढ़ा तो लगाया जाएगा लॉकडाउन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार! स्वास्थ्य मंत्री का फरमान- संक्रमण बढ़ा तो लगाया जाएगा लॉकडाउन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की

देश में एक बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है जिसकों लेकर राज्य सरकरा अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हालांकि, महाराष्ट  में भी कोरोना के आकड़ों में तेजी दर्ज की जा रही हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे  जल्द ही मास्क पहनना अनिवार्य कर सकते हैं। मास्क पहनना को अनिवार्य नहीं किया गया तो महाराष्ट्र में कोरोना बम फूट सकता हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना से हालत बेकाबू होने में देरी नहीं लगती और आम लोग इन राज्य में अस्तपतालों और मूलभूत आवश्यकताओं के तरसने लगते हैं।
जल्द लगाई जा सकती है राज्य में पाबंदियां
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की रफ्तार इसी प्रकार बढ़ती रही तो हमें आम लोगों की भलाई के लिए जल्द ही सख्त नियम लागू कर सकते है। हम जानते है इन नियमों से राज्य के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन ऐसा नहीं किया गया गया तो लोग जल्द कोरोना की चपेट में आ जाए ओर कोरोना का मुख्य बिंदु महाराष्ट्र बना जाएगा जिसकें कारण देश में चौथी लहर आ सकती हैं।  इसलिए ठाकरे सरकार वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है जिससे की कोरोना की चैन को तोडा जा सकता हैं।
1651396164 maharastra covid
मुख्यमंत्री ने कहा- नियमों का सख्ती से करें पालन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘महामारी की चौथी लहर को दरवाजे पर आने से’ रोकने के लिए सावधानियां जरूरी हैं। उन्होंने हाल ही में राज्य के कई बड़े अधिकारियों का साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने कहा था, ‘कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।’ उन्होंने दावा किया था, ‘चीन के अलग-अलग शहरों में पहले ही 40 करोड़ लोग हैं, जो लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं।’
पिछले चौबीस घंटे में मिले इतने मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 155 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है। इसके बाद राज्य में इस संक्रमण से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78,77,732 हो गयी है। वहीं अब तक 1,47,843 लोगों की मौत हुयी है। इस दौरान राज्य में 135 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 77,28,891 हो गई।राज्य में की रिकवरी दर घटकर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हो गई।वर्तमान समय में राज्य में कोरोना के 998 मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।