मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने भी सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी की आलोचना की और दीवार गिरने की घटनाओं के बाद

मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई और पुणे में दीवार ढहने की घटनाओं के बाद विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया कि बांद्रा के कला नगर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रहते हैं और वहां पानी भरा हुआ है। 
इसके लिए बीएमसी का नेतृत्व करने वाले भगवा दल को माफी मांगनी चाहिए, जिसकी वजह से शहर में लोग डूब रहे हैं। चव्हाण ने ट्वीट किया, ‘‘ मलाड, कल्याण, पुणे में दीवार गिरने की घटना में 25 लोगों की जान चली गई। मुम्बई में सड़कें बह गई हैं। क्या बारिश के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी उतना ही जिम्मेदार नहीं है। 
1562050657 mumbai rain3
सरकार इस भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को ‘क्लीन चिट’ दे सकती है। पर क्या इससे वे वापस आ आंएगे, जिनकी मौत हुई है। लेकिन क्या कोई आश्वासन है कि ऐसी घटनाएं दोहराई नहीं जाएंगी।’’ राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने भी सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी की आलोचना की और दीवार गिरने की घटनाओं के बाद मुंबई में सड़कों, पुलों और इमारतों के संरचनात्मक ऑडिट की मांग की।

मलाड में दीवार गिरने से 27 लोगों की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे CM फडणवीस

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने वादा किया था कि मुम्बई में अब पानी नहीं भरेगा। दीवार ढहने की ताजा घटनाओं का जिक्र करते हुए राकांपा नेता ने शहर की विभिन्न संरचनाओं के ऑडिट कराने की भी अपील की। मुंडे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘ हम सदन में ऐसे ऑडिट की मांग करते रहे हैं। लेकिन ऐसा तभी संभव है अगर सत्तारूढ़ पार्टी को चुनावों से समय मिले।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।