कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी दल हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी दल हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं और उसकी युवा शाखा

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं और उसकी युवा शाखा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर सोमवार को राज्य विधानसभा में आपत्ति जताई और हाथ में तख्तियां लेकर अध्यक्ष का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी दल के विधायक हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर ने उनकी ओर ध्यान न देते हुए प्रश्नकाल शुरू करने का आदेश दिया जिसके बाद यूडीएफ के विधायक शांत हो गए, लेकिन सदन में तख्तियां दिखाते रहे।
1677480408 fgfgjh
इन तख्तियों पर क्या लिखा था
इन तख्तियों पर लिखा था,  यह केरल है उत्तर कोरिया, तालिबान या रूस नहीं  अगर मुख्यमंत्री को डर लगता है तो वह बाहर न निकलें  और  पुलिस की मनमानी व क्रूरता। कांग्रेस के विधायक एवं पार्टी की युवा शाखा के नेता शफी परंबिल सदन में काले रंग की कमीज़ पहनकर पहुंचे।
1677480501 uth
क्यों विपक्षी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की राज्य के विभिन्न जिलों की हालिया यात्राओं के दौरान पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का विपक्षी दल विरोध कर रहा है। कांग्रेस ने दावा किया कि पुलिस ने राज्य के एर्नाकुलम जिले के कलामसेरी में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर क्रूरता से हमला किया। उस दौरान कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। कार्यकर्ता राज्य के बजट में ईंधन उपकर और अन्य कर प्रस्तावों को वापस लेने की मांग करते हुए 21 फरवरी को मार्च निकाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।