महाकुंभ में इच्छुक पुलिसकर्मी ही होंगे तैनात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकुंभ में इच्छुक पुलिसकर्मी ही होंगे तैनात

श्रद्धालुओं को बेहतर पुलिस सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी तरह के महत्वपूर्ण विषयों पर

देहरादून : हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू  कर दी गईं हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर पुलिस सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी तरह के महत्वपूर्ण विषयों पर तैयारियां को गति देने की शुरुआत कर दी गई है। महाकुंभ में केवल इच्छुक पुलिसकर्मी ही तैनात किया जाएगा ताकि वे श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कार्य कर सकें। 
वर्ष 2021 में 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर 13 अप्रैल बैसाखी तक चलने वाले चार माह के इस ऐतिहासिक धार्मिक पर्व महाकुंभ का आयोजन को सफल बनाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटा हैं। महाकुंभ पर्व के भव्य आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई। 
सभागार में वर्ष 2010 के कुम्भ मेलों के दौरान कार्यरत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। बैठक के दौरान में कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्या सहित गढ़वाल रेंज के सभी इकाइयों के अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर : वहीं कुंभ मेला को विश्व स्तर पर सफल बनाने के दृष्टिगत महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कुंभ आयोजन में लाखों की संख्या में आने भीड़ के साथ-साथ कुंभ आयोजन के सभी पहलुओं जैसे कार्मिक, यातायात प्रबन्धन, फायर सर्विस, प्रशिक्षण, सीसीटीवी, ड्रोन जैसे सभी  सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में पुख्ता किया जाना है। 
ताकि देश-विदेश से कुंभ मेला में आने वाले हर श्रद्धालु को सकुशल और शान्तिपूर्वक स्नान कराकर उसे अपने गंतव्य पहुंचा देना ही सबसे बड़ा पुलिसिंग का प्रबंधन है। ऐसे में वर्ष 2010 में आयोजित हुए कुंभ की भांति एक फिर 2021 महाकुंभ में उत्तराखंड पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लगेगी, क्योंकि पिछले 12 वर्षों की तुलना में वर्तमान समय में सुरक्षा के मानक काफी हाईटेक व बड़े स्तर के हो चुके हैं। 

हाईटेक सुरक्षा कवच तैयार रहेंगे : वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है। विश्व स्तर पर श्रद्धालुओं के के हरिद्वार महाकुंभ में आवागमन के चलते इस बार पुलिस विभाग किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का मन बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।