इंदौर : देश के अलग-अलग भागों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहने के बीच मध्यप्रदेश की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रद्रोही और संवेदनाओं एवं मनुष्यता से विहीन लोग ही इस कानून का का विरोध करेंगे।
इंदौर जिले के महू विधानसभा विधानसभा क्षेत्र की प्रतिनिधि ठाकुर से जब सीएए को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, जिन्होंने इस संशोधन अधिनियम (सीएए) को न पढ़ा, न समझा और न जाना, वे ही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। …और मैं तो यह कहूंगी कि जो राष्ट्रद्रोही हैं, वे ही इस कानून का विरोध करेंगे। जिनकी संवेदनाएं मर चुकी हैं और जिनमें मनुष्यता नहीं है, वे ही लोग इसका विरोध करेंगे।
मध्य प्रदेश में सीएए को लागू नहीं करने को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पर प्रमुख विपक्षी दल की विधायक ने कहा, इस कानून को लागू न करना मुख्यमंत्री कमलनाथ के अधिकार क्षेत्र के बाहर की बात है। केंद्र सरकार को कानून बनाने का अधिकार है, जबकि इन कानूनों का पालन कराना राज्य सरकारों की संवैधानिक प्रतिबद्धता है।