पॉलीथिन के खिलाफ दून में जुटे एक लाख लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पॉलीथिन के खिलाफ दून में जुटे एक लाख लोग

समस्त कार्मिक एवं अधिकारी निर्धारित स्थानों में प्रात नौ बजे उपस्थित हो गये थे। सुबह 10 बजे सायरन

देहरादून : राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल पर पॉली​थिन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय स्कूलों, कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मानव शृंखला का निर्माण किया गया। 
नगर निगम द्वारा देहरादून में आयोजित पॉली​थिन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सचिवालय के समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों की ओर से स्थानीय सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक-राजपुर रोड, लार्ड वेंकटेश हॉल रोड से ईसी रोड तथा राजपुर रोड पर सचिवालय कार्मिकां एवं अधिकारियों की ओर से मानव श्रृखंला बनाई गई। 
सचिवालय स्थित देवेंद्र शास्त्री भवन, सुभाष चंद्र बोस भवन, पश्चिमी ब्लॉक, पश्चिमोत्तर ब्लॉक, उत्तरी ब्लॉक, उत्तरी पोटा भवन में तैनात अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक- राजपुर रोड तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया तथा विश्वकर्मा भवन एवं एपीजे अब्दुल कलाम भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों की ओर से लार्ड वेंकटेश हॉल रोड़ होते हुए ई सी रोड तथा सचिवालय में अवस्थित सचिवालय में स्थित सोबन सिंह जीना भवन, पीएसी भवन, स्वान भवन, एटीएम तथा पोस्ट ऑफिस भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा सचिवालय पश्चिमी गेट से राजपुर रोड तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया। 
समस्त कार्मिक एवं अधिकारी निर्धारित स्थानों में प्रात नौ बजे उपस्थित हो गये थे। सुबह 10 बजे सायरन की आवाज होते ही देहरादून में मानव शृंखला बनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महापौर नगर निगम सुनील उनियाल गामा की ओर से मानव शृंखला में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों का अभिवादन किया गया।

­मानव शृंखला के चक्कर में जाम से हांफा शहर : निगम व पुलिस ने दावा किया था कि प्लान से आमजन को कोई असुविधा नहीं होगी और सामान्य यातायात सुचारू चलता रहेगा, लेकिन ऐसा सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। बैरिकेडिंग गलियों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने के कारण सुबह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
जानकारी के अनुसार, मानव श्रृंखला सड़क के बायीं तरफ बनाई गई। इससे सुबह यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित रहा।  सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान शहर में चलने विक्रम, ऑटो, रिक्शा, सिटी बस और व्यावसायिक वाहन नहीं चलाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।