डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के

हरिद्वार : कलियर पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने कलियर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस इमलीखेड़ा भगवानपुर रोड पर संदिग्धों व्यक्तियों की तलाश में वाहनों की चौकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि इमलीखेड़ा भगवानपुर रोड पर हकीमपुर तुर्रा के पास काका पंजाबी ढाबे पर बैठा एक व्यक्ति आने जाने वाले ट्रक चालको को डोडा पोस्त बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर कलियर पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने ढाबे पर छापा मारकर ढाबे पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार सैनी पुत्र कर्ण सिंह सैनी निवासी हकीमपुर तुर्रा बताया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ढाबे के पास एक खेत की झाड़ियों में छुपाकर रखा हुआ एक बेग जिसमें 6 किलो 500 ग्राम डोडा पाउडर किया है। पुलिस पूछताछ में शतीश ने बताया की उसका भाई योगेश उर्फ काका इस काम को करता है उसके कहने पर ही वह आने जाने वाले ट्रक चालकों को बेचता था। योगेश उर्फ काका फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। योगेश इससे पहले भी देहरादून और कलियर थाने से तीन बार एनडीपीएस की धाराओ में जेल जा चुका है।

एसटीएफ ने किया 1245.700 किलों डोडा पोस्त बरामद

आरोपी सतीश कुमार सैनी पुत्र कर्ण सिंह निवासी हकीमपुर तुर्रा के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी डोडा पाउडर ,चरस, गांजे में कई लोगो को जेल भेज चुकी है। टीम को एसएसपी हरिद्वार की और से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई। टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, नारकोटिक्स सेल प्रभारी कुलदीप शाह, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी कुँवर राम आर्य, एसआई नीरज मेहरा, सिपाही देशराज, शूरवीर, रघुवीर, सतेंद्र, मुकेश, मनोज, शुशील आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।