कभी टीएमसी बाबुल सुप्रियो को बोलती थी बीजेपी का बंदर, आज ममता कैबिनेट में बनेंगे मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी टीएमसी बाबुल सुप्रियो को बोलती थी बीजेपी का बंदर, आज ममता कैबिनेट में बनेंगे मंत्री

सियासत में गिला -शिकवा हमेशा नहीं बना रहता हैं, इसकी एक बानगी आज देखने को मिल रही हैं।

सियासत में गिला -शिकवा हमेशा नहीं बना रहता हैं, इसकी एक बानगी आज देखने को मिल रही हैं। जिस बाबुल सुप्रियो को टीएमसी कभी फूंटी आंख भी देखना नहीं पसंद नहीं करती थी वही बाबुल सुप्रियो आज ममता कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे हैं। बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार में  मंत्री से हटाए जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हो गए थे। बाबुल सुप्रियो  उपचुनाव में टीएमसी के टिकट चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे हैं।     
आपको बता दे की ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल सहित पार्टी में भी कई बड़े फेरबदल कर सकती हैं। कई वर्तमान मंत्रियों से इस्तीफा मांगकर उनको संगठन में भेजा जा सकता हैं। मंत्रिमंडल में ममता बनर्जी युवाओं को मौका देना चाहती हैं, ताकि भविष्य की सियासी नींव में मजबूती हो सके। ममता बनर्जी के कई मंत्री केंद्रिय एजेंसियों का मुकाबला कर रहे हैं, जबकि पार्थ चटर्जी शिक्षा घोटाले में ईडी की गिरफ्त में हैं। यही नहीं उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग घरों से 50 करोड़ रुपये का कैश और बड़े पैमाने पर ज्वेलरी भी बरामद हुई है। इसके अलावा फ्लैट, बंगलों और फार्म हाउस समेत कई संपत्तियों के बारे में भी जानकरी मिली है। इन संपत्तियों पर अर्पिता और पार्थ का साझा हक बताया जा रहा है। 
 2024 को साधने की तैयारी में ममता 
ममता बनर्जी बीजेपी व वामदलों को घेरने के लिए2024 की रणनीति पर काम कर रही हैं। क्योंकि 2019 के चुनाव में ममता को बीजेपी के हाथों आधों सीटे पर हार का मुंह देखना पड़ा था।  बीजेपी बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधती रहती हैं।  युवाओं को मंत्री बनाकर ममता 2024के जातीय व धार्मिक संतुलन को साधना  सबसे बड़ा मकसद हैं।  
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।