हिमाचल में आसमान से बरस सकती है एक बार फिर मुसीबत, प्रशासन ने घरों से बाहर न निकलने की दी हिदायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल में आसमान से बरस सकती है एक बार फिर मुसीबत, प्रशासन ने घरों से बाहर न निकलने की दी हिदायत

हिमाचल में भारी बारिश के चलते संकट गहरा हो गया है ऐसे में आपको बता दें सरकार ने

हिमाचल में भारी बारिश के चलते संकट गहरा हो गया है ऐसे में आपको बता दें सरकार ने जनता को सलहा दी है की घरों से जरूरत पड़ने  पर ही  बाहर निकलें । कहा जा रहा है हिमाचल में जल्द भारी बारिश हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग  द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 व 13 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लगातार भारी बारिश होने के कारण कई सड़के यातायात हेतू अवरुद्ध हो गई है तथा नदी बालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। 
अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले अनावश्यक यात्रा से बचें
कई जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। वर्तमान मौसम की स्थिति के मध्यनजर स्थानीय जनता व पर्यटकों को सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। सरकार का कहना है कि भारी बारिश के दौरान अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले अनावश्यक यात्रा से बचें। आगे बता दें उन क्षेत्रों में रात में यात्रा करने से भी बचें जहां सड़कें उचित नहीं है क्योंकि अन्धेरे में भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नही देती है।साथ ही साथ नदियों और नालों से दूर रहे। जहां भूस्खलन का अंदेशा हो, उस जगह से दूर रहे।बारिश में सड़क पर पेड़ और पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए वाहनों को सावधानपूर्वक चलाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति यात्रा संबंधी सलाह और सड़कों की स्थिति की जानकारी के बारे में जिला पुलिस सहायता कक्ष व 112 नम्बर से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।