एक बार फिर हिमाचल में बढ़ी चिंता, 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर हिमाचल में बढ़ी चिंता, 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश मे आसमान से बरस रही आफत थमी नहीं है। आपको बता दें कि हिमाचल में आगे

हिमाचल प्रदेश मे आसमान से बरस रही आफत थमी नहीं है। आपको बता दें कि हिमाचल में आगे लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।  सूत्रों के मुताबिक  21 अगस्त यानी आज हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है साथ ही 22 से 24 अगस्त तक बरसात का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। 
हिमाचल में अभी भी नहीं टली भारी आफत 

भारी बारिश से नदियों में बढ़ेगा जलस्तर मौसम विभाग ने चंबा और मंडी जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की चेतावनी दी है। इसी के साथ, बताया है कि यहां 26 अगस्त तक बारिश का मौसम रहेगा। देखा जाए तो अनुमान है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं दूसरी ओर नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ सकता है जिस कारण फसलों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचेगा। पिछले एक हफ्ते से हिमाचल प्रदेश से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। बारिश और बाढ़ की वजह से 78 लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में शिमला में शिव मंदिर ढहने की वजह से कई लोग मलबे में फंस गए थे। कई लोग घायल हुए. एनडीआरएफ की टीमों द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दरअसल, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बरस रही आसमानी आफत ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. इतने दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार, खतरा अभी टला नहीं है। हिमाचल के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही, कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।