'देश के गद्दारों को, गोली मारो' वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा- मामला कोर्ट में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘देश के गद्दारों को, गोली मारो’ वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा- मामला कोर्ट में

भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विवादित

भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विवादित बयान ‘देश के गद्दारों’ वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। 
हिंसा में करीब 40 लोगों की मौत हुई है। वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने आयकर विभाग द्वारा कारोबार एवं उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधियों से संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। 
संवाददाता सम्मेलन में जब ठाकुर और भाजपा नेताओं की ओर से चुनाव के दौरान दिए गए घृणा भाषण और दिल्ली में हुए दंगों के बारे में पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग दिल्ली में हुए दंगों में शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारे देश की ताकत विभिन्न धर्मों के लोगों का एक साथ रहना और राष्ट्र निर्माण में सामूहिक योगदान देना है।’’ 

कोलकाता में बोले अमित शाह : सीएए के तहत भारत में सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी

सांप्रदायिक दंगों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अपना काम कर रही है।’’ उनके कथित घृणा भाषण के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चीजों को पेश करने के तरीके में कई बार मीडिया में भी सूचना की कमी होती है।’’ इस मुद्दे पर बात करने से बचते हुए ठाकुर ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को आगे बढ़ना चाहिए। 
हमने अर्थव्यवस्था के मामले में कई बड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसे फैसले लेंगे…।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘सोमवार से संसद का सत्र शुरू होगा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद के मंच पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं एवं विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जाएगा।’’ 
ठाकुर ने कथित रूप से उनके द्वारा घृणा भाषण दिए जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा, ‘‘अगर आपके पास अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल हैं तो उन्हें पूछिये…।’’ पत्रकारों ने जब उनके कथित घृणा भाषण को उद्धृत कर सवाल किया तो ठाकुर ने कहा, ‘‘ये उन्होंने नहीं कहा था।’’ इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आपके (मीडिया) पास सभी तथ्य (कथित घृणा भाषण से जुड़े) हैं। 
आधी-अधूरी सूचना खतरनाक होती है।’’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा नेताओं द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा के मुद्दे पर कथित तौर पर दिए गए घृणा भाषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस की नाकामी पर नाराजगी जताई थी और पुलिस आयुक्त को सोच समझकर पर फैसला लेने को कहा था। 
कांग्रेस ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण में वह सोमवार को दिल्ली दंगे का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएगी और हिंसा रोक पाने में पुलिस की नाकामी के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।