जनता दल यूनाइटेड(JDU) ने मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘मन की बात’ के बहाने घेरा है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि समय निकट है और जनता सब का हिसाब लेगी।
ललन सिंह ने ट्वीट में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?
मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा… pic.twitter.com/aSPZq2lKc3
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) June 19, 2023
उन्होंने कहा कि मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है। महीनों से जो मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में यह क्यों नहीं आती। समय निकट है, देश की जनता सब का हिसाब लेगी।