ओडिशा हिंसा : संबलपुर जा रहे BJP प्रतिनिधिमंडल को रोका गया, सांसद व विधायक हिरासत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा हिंसा : संबलपुर जा रहे BJP प्रतिनिधिमंडल को रोका गया, सांसद व विधायक हिरासत में

ओडिशा के हिंसा प्रभावित संबलपुर शहर जा रहे भारतीय जनता पार्टी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को

ओडिशा के हिंसा प्रभावित संबलपुर शहर जा रहे भारतीय जनता पार्टी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू, सांसद जुएल ओराम (सुंदरगढ़) और सुरेश पुजारी (बरगढ़), विधायक नाउरी नायक, शंकर ओराम और कुसुम टेटे, भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल को शहर में प्रवेश  से मना
ये लोग संबलपुर जाने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें झारसुगुड़ा-संबलपुर मार्ग पर श्रीपुरा चौक पर रोक दिया गया और आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें पास के थेलकोली थाने ले जाया गया और हिरासत में लिया गया। संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन कुमार मोहंती ने यह जानकारी देते हु बताया, ‘‘ भाजपा प्रतिनिधिमंडल को शहर में प्रवेश करने से मना कर दिया गया क्योंकि वहां धारा 144 लागू है। कर्फ्यू के समय उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
ओडिशा सरकार की कड़ी निंदा 
श्रीपुरा चौक पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर टुडू ने पत्रकारों से कहा, मैं संबलपुर में एक केंद्रीय मंत्री को जाने से रोकने के लिए ओडिशा सरकार की कड़ी निंदा करता हूं जहां हिंसा के दौरान एक आदिवासी युवक मारा गया था। देश के आदिवासी मामलों का मंत्री होने के अलावा, मैं खुद एक आदिवासी हूं… जान गंवाने वाले आदिवासी युवक के परिवार से मिलना मेरा कर्तव्य है। हालांकि पुलिस ने मुझे रास्ते में ही रोक दिया।
दंगाई खुलेआम घूम रहे
केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाने की बात कहते हुए टुडू ने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संबलपुर जिला प्रशासन ने मुझे और मेरे सहयोगियों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया। उन्हें हमारे दौरे के बारे में पहले ही सूचना दी गई थी। सुंदरगढ़ से सांसद जुएल ओराम ने कहा, यह दुखद है कि पुलिस ने भाजपा सांसदों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को रोका। हमें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, जबकि दंगाई खुलेआम घूम रहे हैं।
पुलिस अपनी कमिया छिपाने के लिए रोक रही 
बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ उन्हें डर था कि पुलिस की कमियां सामने आ जाएंगी इसलिए उन्होंने हमें रोका। पुलिस अभी तक हिंसा के दौरान एक आदिवासी युवक की हत्या करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। संबलपुर के जिला अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कदम उठा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री  को अक्षमताओं के उजागर का डर  
इससे पहले पुजारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें सखिपदा में उनके आवास से बाहर नहीं आने दिया गया। उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं यह मुद्दा संसद में उठाऊंगा।भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।सामल ने आरोप लगाया, मुख्यमंत्री को डर है कि भाजपा के नेता संबलपुर में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा से निपटने में उनकी अक्षमताओं को उजागर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।