भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए सभी सांसदों से घटना में मारे गए व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों को मदद देने की अपील की है। वरुण गांधी ने सभी सांसदों से आगे आकर दुर्घटना पीड़ित परिवारों की मदद करने और अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों को देने की अपील की।
उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है!
जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा।
मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें।
पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 3, 2023
वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ओडिशा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है। जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। इस दुघर्टना में न्याय मिलने की वकालत करते हुए वरुण गांधी ने यह भी कहा कि, पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।