ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
बीजद के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (ओडिशा के मुख्यमंत्री) नवीन बाबू से बात करने के बाद यह फैसला किया गया है कि पार्टी धनखड़ का समर्थन करेगी।’’
बीजद ओडिशा की रहने वाली एवं राष्ट्रपति चुनाव में राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने की पहले ही घोषणा कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी बीजद ने राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन किया था लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन किया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था।