ओडिशा : MCL कोयला खदान में भूस्खलन से 9 मजदूर घायल, 4 के फंसे होने की आशंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा : MCL कोयला खदान में भूस्खलन से 9 मजदूर घायल, 4 के फंसे होने की आशंका

घायलों को इलाज के लिए तालचेर में कंपनी के सेंट्रल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं

ओडिशा के तालचेर में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की एक कोयला खदान में भूस्खलन से करीब नौ मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि चार मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 
एमसीएल के बयान के अनुसार, ‘एमसीएल की तालचेर कोलफील्ड्स में भरतपुर कोयला खदान में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले मजदूर भूस्खलन की चपेट में आ गए।’ उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना मंगलवार की रात को 11.00-11.30 बजे के बीच तब हुई, जब भूमि का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा और वहां काम कर रहे 13 मजदूर और मशीनें खदान में फंस गईं। 
1563959330 odisha1
घटना के बाद ही अन्य मजदूरों और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और नौ श्रमिकों को बचाया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए तालचेर में कंपनी के सेंट्रल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं चार लापता श्रमिकों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है। 
एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) और निदेशक (कार्मिक) बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए तालचेर पहुंच चुके हैं। वहीं दुर्घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिलाधिकारी ने क्षेत्र में सुरक्षा बल की तैनाती की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।