मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 730 पर पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 730 पर पहुंची

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1171 लोगों के नमूनों की जांच की गयी। इनमें

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1171 लोगों के नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 730 पर पहुंच गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार सुबह बताया कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित जिलों में टीकमगढ़ जिला भी जुड़ गया है।
1586850438 corona 234
टीकमगढ़ में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
किदवई ने बताया कि प्रदेश में 278 इलाके निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।