कोरोना वायरस : गुजरात में 45 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 617 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : गुजरात में 45 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 617

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से अहमदाबाद में 31, सूरत में नौ, मेहसाणा

गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 617 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से अहमदाबाद में 31, सूरत में नौ, मेहसाणा में दो और भावनगर, दाहोद एवं गांधीनगर में एक-एक मामला सामने आया है।
अहमदाबाद के एक अस्पताल से 20 वर्षीय मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है जबकि वडोदरा में 107 मामले सामने आए हैं।

लॉकडाउन को लेकर कल जारी होंगे दिशानिर्देश, 20 अप्रैल के बाद कुछ गतिविधियों को दी जा सकती है अनुमति

इस बीच मिली जानकरी के मुताबिक गुजरात में लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करने के ही साथ इसे जमा करके भी रखने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार को दवा के स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के खिलाफ चेतावनी जारी करनी पड़ी और केमिस्टों को निर्देश जारी कर इसे बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं बेचने को कहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,363 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1211 और मौत के  31 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।