अब इस रूट पर नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें बंद करने का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब इस रूट पर नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें बंद करने का कारण

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कि पिछले कई दिनों से चर्चा होती रही है। केंद्र सरकार की कोशिश है

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कि पिछले कई दिनों से चर्चा होती रही है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य में इस ट्रेन को चलाया जाए। इन सबके बीच इस ट्रेन को महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के रुट पर बंद कर दिया गया है। दरअसल भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को बंद कर दिया गया है।
ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदला गया
सरकारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है। तेजस एक्सप्रेस को भारत में सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था। लेकिन फिर भारत की सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में इसकी जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने ले ली।
वंदे भारत रेक का इस्तेमाल दूसरे रुट के लिए होगा
इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वंदे भारत रेक का इस्तेमाल आगे चलकर तिरूपति-सिकंदराबाद रूट पर किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के नागपुर-बिलासपुर रूट पर सभी 15 रूटों की तुलना में सबसे कम ऑक्यूपेंसी है, जिस पर ट्रेन का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
पीएम मोदी ने  2022 में वंदे भारत का किया था  शुभारंभ
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। विशेषज्ञों के अनुसार कम लोड फैक्टर के लिए तलाशे जा रहे कारणों में ज्यादा किराया कीमतें यात्रियों के बीच इतनी कम रुचि का सबसे बड़ा कारण है। बिलासपुर-नागपुर मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास टिकट की कीमत 2,045 रुपये थी, जबकि एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी। लेकिन अब यहां पर वंदे भारत को रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।