अब बीजेपी के इस नेता की तबियत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब बीजेपी के इस नेता की तबियत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर की तबीयत फिर से खराब हो

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है. बुधवार शाम उनको भोपाल के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया की शिकायत बताई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। 
जानकारी के मुताबिक बताया फिलहाल बाबूलाल को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अगले 2 दिनों  तक बाबूलाल गौर डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे। बाबूलाल गौर के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलते ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उनकी की पुत्रवधू और भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद थी। 
आपको अवगत हो कि बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की शपत ग्रहण कर मध्य प्रदेश का कार्यभार संभाला। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री पद का त्याग करना पड़ा। 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट जारी कर बाबूलाल गौर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। 
1565198994 kamal
1565199009 shiv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।