कोर्ट कचहरी के चक्करों से परेशान लालू प‌रिवार को अब है टोटकों का सहारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोर्ट कचहरी के चक्करों से परेशान लालू प‌रिवार को अब है टोटकों का सहारा

NULL

ऐसा लगता है कि कानूनी पचडे़ में फंसे  राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और परिवार ने अब इस संकटों से छुटकारा के लिए टूनों टोटको का सहारा लेना शुरू कर दिया है। पटना स्थित लालू के सरकारी आवास 10 सर्कुलर आवास में लटके काले कपडे़ से यह प्रमाण भी मिल रहा हैं। आवास के मुख्य दरवाजे पर काला कपड़ा बांधा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह काला कपड़ा लालू परिवार बुरी शक्तियों से बचाएगा।

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं तो उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव रेलवे टेंडर मामले में चार्जशीटेड हो गए हैं। किसी भी परिवार के लिए इससे बुरे दिन और क्या हो सकते हैं। स्थिति यह है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू को 30 अगस्त को रांची के कोर्ट में सरेंडर करना है. तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को रेलवे टेंडर घोटाले मामले में 31 अगस्त को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर होना है। बुधवार को 10 सर्कुलर रोड आवास में एक तरफ लालू प्रसाद यादव रांची जाने की तैयारी में लगे थे तो ठीक उसी समय तेजस्वी और राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

लालू आवास के गेट पर काले कपड़े को देखकर लोगों ने तुरंत भांप लिया कि परिवार ने किसी ज्योतिषी से राय ली है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस तरह के टोटका का इस्तेमाल बुरी शक्तियों को दूर रखने के लिए किया जाता है। रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में ईडी ने लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।

यह चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने दाखिल की. रेलवे टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल की गई हैं। लालू परिवार पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।