अब पंतनगर से दिल्ली- दून सातों दिन हवाई सेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब पंतनगर से दिल्ली- दून सातों दिन हवाई सेवा

पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए चलने वाली एयर इंडिया की हवाई सेवा चार दिन की

रुद्रपुर : पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए चलने वाली एयर इंडिया की हवाई सेवा चार दिन की बजाय सातों दिन संचालित होगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट में इंडियन ऑयल फिलिंग स्टेशन भी खोल दिया गया है। इसके बाद अब 72 सीटर विमान को तेल लाने के लिए यात्रियों की संख्या में कमी भी नहीं करनी पड़ेगी। 
इधर, नौ फरवरी से बंद पड़ी एयर हेरिटेज एविएशन की फ्लाइट के भी एक हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह ने बताया कि दिल्ली से पंतनगर, देहरादून के लिए सप्ताह में यात्रियों को चार बार हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाती थी। हवाई सेवा को नियमित करने के लिए लगातार यात्रियों की ओर से मांग उठाई जा रही थी। 
शनिवार को एयरपोर्ट से सातों दिन हवाई सेवा शुरुआत हुई है। इसके अलावा इंडियन ऑयल का फिलिंग स्टेशन भी शुरू हो गया है। अब तक 72 सीटर विमान में भी यात्रियों के साथ फ्यूल लाया जाता था। इसके लिए विमान में 12 यात्रियों की संख्या कम करनी पड़ती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।