शरद पवार को अजित गुट की तरफ से NCP पर दावे को लेकर नोटिस जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद पवार को अजित गुट की तरफ से NCP पर दावे को लेकर नोटिस जारी

2024 के लोकसभा चुनाव से सभी पहले सभी राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक

2024 के लोकसभा चुनाव से सभी पहले सभी राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल – पथल 2019 के विधान सभा चुनाव के परिणाम के बाद से जारी है। कभी सरकार रातो रात सरकार बनती है तो कभी दोपहर में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाती है। आलम ये की पार्टी पर अपनी  दावेदारी वो लोग कर देते जिन्हे पार्टी ने ही बनाया होता है। चुनाव आयोग ने एनसीपी के नेता शरद पवार गट को नोटिस जारी किया है।इस नोटिस में अजित पवार गुट की तरफ पार्टी पर दावा करने को जवाब मांगा।      
इस पत्र का जवाब देंगे
शरद पवार गुट ने गुरुवार (27 जुलाई) को कहा कि चुनाव आयोग ने एक पत्र भेजकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री  अजित पवार की ओर से पार्टी  के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करने पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी है।  शरद पवार गुट के प्रवक्ता  क्लाइड क्रास्टो की तरफ से कहा गया इस पत्र का जवाब देंगे।  अजित पवार गुट के नेता  प्रफुल्ल पटेल ने इस मसले पर कुछ भी कहने से साफ़ मना कर दिया।  
शरद पवार हमारे आदर्श 
उन्होंने कहा कि शरद पवार हमारे आदर्श बने रहेंगे और हम चाहते हैं कि हमने जो राजनीतिक निर्णय लिया है उसे वह स्वीकार करें. पटेल ने कहा कि हम उन्हें (शरद पवार) मना लेंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।