जेल जाने से नहीं डरता, 75 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा को ‘रिटर्न गिफ्ट’ दूंगा - सीएम भूपेश बघेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेल जाने से नहीं डरता, 75 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा को ‘रिटर्न गिफ्ट’ दूंगा – सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से वादा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मुसीबत में पड़ने या जेल जाने का डर नहीं है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री से जुड़े कुछ लोगों पर छापेमारी की थी, जिनमें उनके राजनीतिक सलाहकार और कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल थे।
धान घोटाले की बात की गई
बघेल ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ को दबाने और बदनाम करने का प्रयास हो रहा है… चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर से ईडी को सक्रिय कर दिया गया है।’’ बघेल ने कहा कि पहले कथित शराब घोटाले की बात की गई और यह दावा किया गया कि 3900 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जबकि कांग्रेस की सरकार में आबकारी राजस्व बढ़ गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार आने से पहले छत्तीसगढ़ को सालाना 3900 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व होता था, लेकिन अब 6500 करोड़ रुपये का राजस्व हो रहा है।’ बघेल ने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए कोयला घोटाले और धान घोटाले की बात की गई।
कार्रवाई का एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य है – बघेल
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अब पाटन में भाजपा का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा, बल्कि ईडी एवं सीबीआई लड़ेंगे।’’ बघेल ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार को बदनाम करना और बाधित करना इस कार्रवाई का एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य है। ये लोग प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, इसलिए ईडी, आयकर और सीबीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों के 200 से अधिक छापे पड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।