किसी पार्टी को आपसे मतलब नहीं, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है: दिल्ली CM - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी पार्टी को आपसे मतलब नहीं, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है: दिल्ली CM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में होने वाले अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से

दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल गोवा में होने वाले अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जमकर प्रचार करने लगे हैं। गोवा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी गोवा विकास के लिए प्लान तैयार कर रही कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या करेंगे और किसी पार्टी को आपसे मतलब नहीं, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है। हमारी सरकार बनेगी तो हम गृह आधार योजना में अभी जो डेढ़ हज़ार मिल रहा है उसे बढ़ाकर ढाई हज़ार महीना करेंगे।
केजरीवाल ने अपनी घोषणा में कहा, ‘जिन महिलाओं को गृह आधार योजना नहीं मिलती, उनके खाते में हर महीने 1000 रुपये डालें जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी गोवा के विकास के लिए प्लान तैयार कर रही कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या-क्या करेंगे। किसी और पार्टी को आपसे मतलब नहीं है, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है।’ AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो हम गृह आधार योजना में अभी जो डेढ़ हजार मिल रहा है उसे बढ़ाकर ढाई हजार महीना करेंगे।’
करप्शन का पैसा बचाकर महिलाओं को 1-1 हजार रुपये देंगे’
इतना ही नहीं, केजरीवाल ने यह भी कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने गृह आधार योजना के तहत दिए जाएंगे। वहीं, बजट को लेकर उन्होंने कहा, ‘हर महिला को 1-1 हजार देने के लिए 500 करोड़ रुपये चाहिए। गोवा का बजट 22000 करोड़ रुपये हैं. लेकिन जब कोई फ्लाईओवर बनता है, या किसी सड़क का निर्माण होता है तो 22000 करोड़ का 20 प्रतिशत यानी लगभग 4400 करोड़ रुपये करप्शन में चले जाते हैं। हम इसी 4400 करोड़ को बचाएंगे और सभी महिलाओं को 1-1 हजार रुपये देंगे।’
जो नेताओं को मिल रहा है वह Freebie है’
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने गोवा के लिए फ्री बिजली की घोषणा की, बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की. तीर्थयात्रा का ऐलान किया और महिलाओं को 1-1 हजार देने का वादा किया, यह सारा खर्चा अगर मिला दिया जाए, तो 1 हजार करोड़ रुपये बैठेगा।’ वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल फ्रीबीज (Freebies) दे रहा है। हम इस देश की हवा बदल रहे हैं. अभी तक सारी फ्रीबीज नेताओं को मिलती थी, मंत्रियों को 4000 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। तो क्या जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं मिलनी चाहिए? हम जनता को फ्री बिजली देते हैं, तो वो (विपक्ष) कहते हैं कि केजरीवाल फ्रीबी दे रहा है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘जो नेताओं को मिल रहा है वह Freebie है, जो जनता को मिल रहा है वह उनका हक है!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।