महाबलेश्वर में 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बाद नहीं होगा कोई भी आयोजन, प्रशासन ने लगाई पाबंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाबलेश्वर में 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बाद नहीं होगा कोई भी आयोजन, प्रशासन ने लगाई पाबंदी

आदेश में कहा गया है कि सातारा जिले में इन पहाड़ी पर्यटन केंद्रों पर नव वर्ष की पूर्व

नव वर्ष के मद्देनजर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पहाड़ी पर्यटन स्थल महाबलेश्वर और पंचगनी पर प्रशासन ने 31 दिसंबर को रात दस बजे के बाद सभी कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। वहीं धारा 144 को देखते हुए चार से अधिक व्यक्तियों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। 
इस संबंध में मंगलवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया। जिलाधिकारी शेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि सातारा जिले में इन पहाड़ी पर्यटन केंद्रों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों, रेस्तरांओं और ढाबों को रात 10:00 बजे के बाद संचालित करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटलों, रेस्तारांओं और ढाबों को उससे छूट दी गई है। 
आदेश में कहा गया है , ‘‘कोविड-19 की स्थिति और महाबलेश्वर एवं पंचगनी में पर्यटकों के आगमन के मद्देनजर 31 दिसंबर को कुछ पाबंदियां लगाना अहम हो गया है।’’ उसमें कहा गया है, ‘‘सीआरपीसी की धारा 144 के तहत, मैं 31 दिसंबर को महाबलेश्वर एवं पंचगनी में रात दस बजे के बाद सभी कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगाता हूं।’’ जिलाधिकारी ने उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भादंसं के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।