एमवीए साथियों के बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं : शरद पवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमवीए साथियों के बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं : शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीती में क्या कुछ और कब हो जाए इसका अंदजा भी नहीं लगाया जा सकता।

महाराष्ट्र  की राजनीती में क्या कुछ और कब हो जाए इसका अंदजा भी नहीं लगाया जा सकता। अब एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी गर्मी बढ़  गई है।  शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार  की मुलाकात के कई मतलब निकले जा रहे है।  शरद ने कहा महा विकास आघाड़ीमें किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है।  एमवीए एकजुट है और हम 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक का सफल आयोजन करेंगे।  
बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित 
शरद ने कहा, ‘‘एमवीए साथियों के बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. हम सब साथ हैं और 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।  पवार ने मीडिया से बार-बार एक ही सवाल पूछकर भ्रम की स्थिति पैदा ना करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी ली है।  
अजित पवार के गुट से नहीं है कोई संबंध- शरद पवार
यह बैठक एक पांच सितारा होटल में होने की संभावना है. अपने भतीजे के कदम की ओर इशारा करते हुए पवार ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले एमवीए से अलग गुट का एनसीपी से कोई संबंध नहीं है. शरद पवार और अजित पवार के बीच बार-बार मुलाकात को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय में नाखुशी जाहिर किए जाने के सवाल को एनसीपी प्रमुख ने दरकिनार कर दिया.
जयंत पाटिल के भाई को ई दी का  नोटिस
उन्होंने कहा, ”मैंने सुना है कि जयंत पाटिल के भाई को नोटिस (प्रवर्तन निदेशालय से (ईडी) मिला है।   सत्ता का दुरुपयोग कर इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।   हमारे कुछ साथियों को नोटिस प्राप्त हुए थे और उसके बाद वे बीजेपी के साथ चले गए।   जयंत पाटिल के मामले में भी इस तरह का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि विचारधारा को लेकर उनका रुख स्पष्ट है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।