गैंगस्टर संतोष आंबेकर के एक और अवैध बंगले पर चला NMC का बुलडोजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंगस्टर संतोष आंबेकर के एक और अवैध बंगले पर चला NMC का बुलडोजर

महाराष्ट्र में नागपुर महानगर पालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने झुग्गियों के बीच अवैध रूप से निर्मित गैंगस्टर

महाराष्ट्र में नागपुर महानगर पालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने झुग्गियों के बीच अवैध रूप से निर्मित गैंगस्टर संतोष आंबेकर के बंगले को तोड़ना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया महानगर पालिका फरवरी में भी जेल में बंद गैंगस्टर का एक अवैध घर तोड़ चुकी है। 
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि महानगरपालिका के मेयर संदीप जोशी और एनएमसी के आयुक्त राधाकृष्णन बी के निर्देश के तहत, अतिक्रमण रोधी दस्ते ने सोमवार को गांधीबाग जोन के अवधूत मंदिर मार्ग पर स्थित आंबेकर का चार मंजिला मकान तोड़ना शुरू कर दिया। 
विज्ञप्ति में बताया गया है कि ढांचा 2500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बना है और यह गैंगस्टर की पत्नी के नाम पर है। इसे महाराष्ट्र स्लम अधिनियम के तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में अवैध तरीके से बनाया गया था। अधिकारी ने बताया कि इसे पूरी तरह से तोड़ने में चार से पांच दिन का वक्त लगेगा। 
आंबेकर के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। उसे पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था । वह तब से ही नागपुर केंद्रीय कारागार में बंद है। फरवरी को तोड़े गए बंगले की कीमत जमीन को मिलाकर तकरीबन 15 करोड़ बताई गई थी। ये बंगला तीन प्लाट पर बना था जिस पर 8640 स्क्वैयर फुट का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।