नितिन गडकरी ने असम में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडी 27 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितिन गडकरी ने असम में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडी 27 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

नितिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 439 किलोमीटर

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने असम में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 27 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि इन पर काम पूरा होने से राज्य में परिवहन और बेहतर होगा। गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 439 किलोमीटर बढ़ जाएगी और इन परियोजनाओं पर करीब 2366 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी इन परियोजनाओं पर काम पूरा होने से राज्य में वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेगी, सामान की आवाजाही आसान होगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों को अपने उत्पाद को बाजार में पहुंचाने में भी आसानी होगी। 
नितिन गडकरी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कांसे से बनी आदम कद प्रतिमा का भी अनावरण किया। अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल को भरोसा दिलाया कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।