निपाह मरीज की स्थिति स्थिर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निपाह मरीज की स्थिति स्थिर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “उनकी सेहत की प्रारंभिक जांच दिखाती है कि वह गंभीर स्थिति में नहीं हैं।

केरल सरकार ने बुधवार को बताया कि निपाह विषाणु की चपेट में आने वाले कॉलेज छात्र की स्थिति स्थिर है वहीं निगरानी में रखे गए पांच अन्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। इन सबका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि विभिन्न जिलों से कुल 311 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
 उन्होंने कहा, “छात्र की स्थिति स्थिर बनी हुई है। यह बिगड़ी नहीं है।” इससे एक दिन पहले ही पुष्टि हुई थी कि 23 वर्षीय छात्र निपाह विषाणु से संक्रमित है। अस्पताल की तरफ से मंगलवार की रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उसे 30 मई को भर्ती किया गया था और “मरीज की हालत अब स्थिर है, धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उसका बुखार कम हो रहा है।” 
1559721618 nipah virus
शैलजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कलमासेरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में फिलहाल भर्ती पांच लोगों के नमूने जांच के लिए आज सुबह पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “उनकी सेहत की प्रारंभिक जांच दिखाती है कि वह गंभीर स्थिति में नहीं हैं। उनका स्वास्थ्य कल से बेहतर है। 
लेकिन चिकित्सक उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हमारा मानना है कि उनके रक्त नमूनों की जांच के परिणाम निगेटिव आएंगे। लेकिन अंतिम परिणाम आने तक हमें इंतजार करना चाहिए।” शैलजा चिकित्सीय विशेषज्ञों एवं शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 
उन्होंने कहा कि निपाह का इलाज तभी शुरू किया जाएगा जब उनके ब्लड टेस्ट से पुष्टि होती है कि वे इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। जांच परिणाम बृहस्पतिवार शाम तक आने की उम्मीद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।