अतीक अहमद की जेल में रातभर चली ताबड़तोड़ छापेमारी , कई फोन किए जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अतीक अहमद की जेल में रातभर चली ताबड़तोड़ छापेमारी , कई फोन किए जब्त

साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार-शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। जेल में देर रात छापेमारी हुई।

साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार-शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। जेल में देर रात छापेमारी हुई। इस दौरान जेलों से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए है। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कंट्रोल रूम से छापेमारी की लाइव निगरानी की भी की।आपको बता दें ये जेल बेहद खास है क्योंकी इसी जेल में गैंगस्टर अतीक अहमद बंद है। बताया जा रहा है की रेड इसलिए की गई क्योंकी यहां पर गैर कानूनी काम हो रहे थे। इसलिए छापेमारी हुई इसके बाद जो खुलासे हुए वो बेहद चौंकाने वाले थे। जेलों से मोबाईल मिलना जेल स्टाफ पर भी बडे़े सवाल खड़े करता है। की कैदियों को इस तरही की सुविधाएं क्यों दी जा रही थी।
1700 पुलिस कर्मियों ने रेड की 1679723602 bol
मिली जानकारी के  मुताबिक रातभर 1700 पुलिसकर्मियों ने साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में रेड की। जेलों से कई मोबाइल फोन जब्त किए गए । छापेमारी की निगरानी राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ-साथ गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस भवन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की। पुलिस के मुताबिक  रेड शनिवार सुबह 25 मार्च तक चालू रही।
छापेमारी को लेकर गुजरात के डीजीपी ने क्या कहा 1679723654 dgp
वहीं छापेमारी को लेकर गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया की जानकारी मिली है कि कहीं-कहीं से मोबाइल फोन मिले हैं। इस जांच में पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल हैं और इस कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग भी हो रही है। इसका लाइव टेलीकास्ट हम गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम में भी देख पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।