NIA ने नगा विद्रोही समूह एनएससीएन(आईएम) से संबंधित जबरन वसूली मामले में आरोप-पत्र दायर किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NIA ने नगा विद्रोही समूह एनएससीएन(आईएम) से संबंधित जबरन वसूली मामले में आरोप-पत्र दायर किया

एनआईए ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के प्रमुख नगा विद्रोही संगठन एनएससीएन (आईएम) के स्वयंभू कर्नल और उसकी पत्नी

एनआईए ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के प्रमुख नगा विद्रोही संगठन एनएससीएन (आईएम) के स्वयंभू कर्नल और उसकी पत्नी समेत पांच सदस्यों के खिलाफ नगालैंड में 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरन वसूली के एक मामले में आरोप पत्र दायर किया। 
नगालैंड के दीमापुर में विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत के समक्ष पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, नगालैंड सुरक्षा नियमन, पासपोर्ट अधिनियम आदि के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया। 
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एनएससीएन (आईएम) के स्वयंभू कर्नल, रायीलुंग नसरांगबे, लामसी इरालु, जिंगशोंगम मुइनाओ, रुथ छवांग और रामनिंगले पामे के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है। 
अधिकारियों ने कहा कि यह मामला नसरांगबे और उसकी पत्नी छवांग के आवासीय परिसर से 1,58,72,800 रुपयों के साथ अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक दस्तावेज की बरामदगी से संबंधित है। 
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि मणिपुर में सड़क निर्माण परियोजनाओं से जुड़ी विभिन्न कंपनियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूलने का संगठित अपराध हो रहा था जिसमें एनएससीएन (आईएम) भी शामिल था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।