नवनियुक्त डीएम ने किया विभिन्न पटलों को निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवनियुक्त डीएम ने किया विभिन्न पटलों को निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक

नई टिहरी : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने कलक्ट्रेट भवन स्थित राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया तथा पटलों से सम्बन्धित कार्य प्रक्रिया की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक पारदर्शिता के साथ किया जाये। 
कलक्ट्रेट में दर्ज होने वाली जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उचित समयावधि में उनका निस्तारण कर दिया जाये, उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार विकसित करें कि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार कलक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। 
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल के अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्मिकों की जीपीएफ, सर्विस बुक आदि अपडेट किये जाने के निर्देश दिये, वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आने वाले आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।