MP में का बा पार्ट-2 गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने राज्य सरकार पर कसा तंज, Video देखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP में का बा पार्ट-2 गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने राज्य सरकार पर कसा तंज, Video देखें

बिहार की फेमस गायिका नेहा सिंह राठौरअपने गाने से अक्सर सरकार पर कई मुद्दों को लेकर घेरती नजर

बिहार की फेमस गायिका नेहा सिंह राठौरअपने गाने से अक्सर सरकार पर कई मुद्दों को लेकर घेरती नजर आती है, कभी ‘बिहार में का बा’ तो कभी ‘यूपी में का बा’ गाकर वह विवादों में भी रह चुकी हैं, इन सबके बीच ‘एमपी में का बा’ भी गाया था, उन्होंने पेशाब कांड की घटना को लेकर अब ‘एमपी में का बा पार्टी-2’ गाया है, उनके खिलाफ कई राज्यों में प्राथमिकता भी दर्ज हो चुकी है। 
कुछ इस अंदाज में सरकार पर गाया गाना
उन्होंने गाने में कहा, “एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा कुल देशवा भर में शोर बा भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा का बा एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा… ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा… जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा… एमपी में का बा… लप्पू सी सरकार बा…”. इसी तरह अपने गाने में आगे नेहा सिंह राठौर ने भाजपा सरकार के नेताओं पर भी हमला बोला।

 अनामिका जैन  ने नेहा के गाने पर किया कटाक्ष
बता दें कि इससे पहले  नेहा सिंह राठौर ने जुलाई में जब ‘एमपी में का बा’ के गाने के माध्यम से सरकार पर जब तंज कसा था तो विवादों में घिर गई थी, गाने के जरिए   उनको भी जवाब दिया गया था, ‘एमपी में का बा’ के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा ‘एमपी में ई बा’ लेकर आया, बीजेपी समर्थक मानी जाने वाली कवि अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर को अपने गाने से पलटवार करे दिखी, उन्होंने गाया कि ‘एमपी में मामा मैजिक करत हैं’, अनामिका जैन ने गाने में कहा, ”भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है… जबकि जनता के मुझ से झरत है…मामा मैजिक करत हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।