बिहार की फेमस गायिका नेहा सिंह राठौरअपने गाने से अक्सर सरकार पर कई मुद्दों को लेकर घेरती नजर आती है, कभी ‘बिहार में का बा’ तो कभी ‘यूपी में का बा’ गाकर वह विवादों में भी रह चुकी हैं, इन सबके बीच ‘एमपी में का बा’ भी गाया था, उन्होंने पेशाब कांड की घटना को लेकर अब ‘एमपी में का बा पार्टी-2’ गाया है, उनके खिलाफ कई राज्यों में प्राथमिकता भी दर्ज हो चुकी है।
कुछ इस अंदाज में सरकार पर गाया गाना
उन्होंने गाने में कहा, “एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा कुल देशवा भर में शोर बा भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा का बा एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा… ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा… जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा… एमपी में का बा… लप्पू सी सरकार बा…”. इसी तरह अपने गाने में आगे नेहा सिंह राठौर ने भाजपा सरकार के नेताओं पर भी हमला बोला।
MP में का बा..! ( PART-2 ) #mp #MPElection2023 #kaba #nehasinghrathore #madhyapradesh #politicalsatire #satire #politics pic.twitter.com/jlLw2yZD4X
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 14, 2023
अनामिका जैन ने नेहा के गाने पर किया कटाक्ष
बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने जुलाई में जब ‘एमपी में का बा’ के गाने के माध्यम से सरकार पर जब तंज कसा था तो विवादों में घिर गई थी, गाने के जरिए उनको भी जवाब दिया गया था, ‘एमपी में का बा’ के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा ‘एमपी में ई बा’ लेकर आया, बीजेपी समर्थक मानी जाने वाली कवि अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर को अपने गाने से पलटवार करे दिखी, उन्होंने गाया कि ‘एमपी में मामा मैजिक करत हैं’, अनामिका जैन ने गाने में कहा, ”भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है… जबकि जनता के मुझ से झरत है…मामा मैजिक करत हैं।”