नवाब मलिक के पास है वानखेड़े के खिलाफ ठोस सबूत, MVA सरकार के पीछे पड़ी है केंद्र : NCP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाब मलिक के पास है वानखेड़े के खिलाफ ठोस सबूत, MVA सरकार के पीछे पड़ी है केंद्र : NCP

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी के

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी नवाब मलिक के पास एनसीबी के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कुछ ठोस सबूत होगा, वरना वह अधिकारी के खिलाफ बयान नहीं देते।
‘‘सबूत’’ सामने आएगा तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह पाएंगे
पिछले कुछ दिनों से मलिक एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) अधिकारी की आलोचना कर रहे हैं जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर एक जहाज पर छापा मारा था जिसके बाद नशीले पदार्थ कथित तौर पर बरामद हुए और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया। दो दिन पहले राकांपा नेता ने अधिकारी को ‘‘फर्जी’’ बताया था और कहा था कि जब उनके खिलाफ ‘‘सबूत’’ सामने आएगा तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह पाएंगे।
नवाब मलिक के पास एनसीबी के समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई ठोस सबूत होगा
गौरतलब है कि मलिक के दामाद समीर खान को भी इस साल 13 जनवरी को नशीले पदार्थ रखने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें सितंबर में जमानत मिल गयी थी। पाटिल ने एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को पालघर में पत्रकारों से कहा, ‘‘नवाब मलिक के पास एनसीबी के समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई ठोस सबूत होगा, वरना वह उनके खिलाफ बयान नहीं देते। निकट भविष्य में स्थिति साफ हो जाएगी।’’
मोदी सरकार एमवीए सरकार को गिराने के लिए हरसंभव रास्ता अख्तियार कर रही हैं
जल संसाधन मंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए हरसंभव रास्ता अख्तियार कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन, बड़े कर चोरों और बड़े उद्योगपतियों की जांच करने के बजाय प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य में नेताओं के पीछे पड़े हैं।
देश के नागरिकों को इन छापों के पीछे भाजपा सरकार की मंशा का अब पता चल गया है
पाटिल ने कहा, ‘‘देश के नागरिकों को इन छापों के पीछे भाजपा सरकार की मंशा का अब पता चल गया है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी नगर निकाय और अन्य स्थानीय चुनावों में एमवीए के घटक दलों को एक साथ रखने के लिए हर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 90 प्रतिशत सीटों पर हमें यकीन है कि हम एक साथ लड़ेंगे जबकि बाकी की सीटों पर अगर कोई मसला होता है तो उचित समय पर अलग-अलग स्तरों पर उन्हें हल किया जाएगा। हम भविष्य में भी एक साथ रहना चाहते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।