राकांपा ने सरकार को शिरडी ट्रस्ट से कर्ज लेने के मामले में घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकांपा ने सरकार को शिरडी ट्रस्ट से कर्ज लेने के मामले में घेरा

शिरडी साईंबाबा सनातन ट्रस्ट के नहरों को बनाने के लिए सरकार को ब्याज रहित 500 करोड़ रूपये का

शिरडी : शिरडी साईंबाबा सनातन ट्रस्ट के नहरों को बनाने के लिए सरकार को ब्याज रहित 500 करोड़ रूपये का कर्ज देने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन को मंदिर मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है । महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने आरोप लगाते हुये कहा कि मंदिरों से कर्ज लेना दर्शाता है कि राज्य सरकार का ‘‘राजकोषीय दीवाला’’ निकल गया है।

राकांपा नेता ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सरकार का ट्रस्ट से 500 करोड़ रूपये का ऋण लेना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सरकार का दावा है कि उसके पास समृद्धि गलियारे एवं बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन है।’’ हाल ही में ट्रस्ट और गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास निगम के मध्य 500 करोड़ रूपये बतौर बगैर सूद वाले कर्ज के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुये है।

इस कर्ज से प्रवरा नदी पर निलवंडे बांध बनाया जायेगा और इससे नासिक में सिन्नर और अहमदनगर जिले में संगमनेर, अकोले, रहाता, राहुरी और कोपरगांव तहसील के 182 गांवों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। मुंडे ने दावा किया कि सरकार पहले ही ट्रस्ट के सात सौ करोड़ रूपये इस्तेमाल कर चुकी है। यह पैसा साईं भक्तों ने विभिन्न कामों के लिए दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘भक्तों के लिए विभिन्न सुविधाएं देने के लिए पैसों का इस्तेमाल करने की बजाए सरकार इनसे बांध संबंधी कामों को पूरा कर रही है जबकि ट्रस्ट को आयकर चुकाने का नोटिस जारी हो चुका है।’’

मुंडे ने दावा किया कि सिंचाई के काम के लिए राज्य सरकार के खजाने में 28 हजार करोड़ रूपये यूं ही पड़े हुये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मंदिरों के खजानों को ‘‘लूट’’ रहे है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस साईंबाबा मंदिर और शिरडी कस्बे के विकास के लिए 3200 करोड़ रूपये की राशि को मुहैया कराने में ‘‘विफल’’ रहे है।

उन्हेांने कहा कि सरकार को मंदिर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करके उसका कामकाज सुचारू रूप से चलने देना चाहिये। मुंडे ने कहा प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के बाद चमत्कार होने का वादा किया था लेकिन कुछ हुआ नहीं । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार साईंबाबा ट्रस्ट के सदस्यों की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।