पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर NCP का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर NCP का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता

पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हुए इजाफे को लेकर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने केंद्र

देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद आम आदमी महंगाई के बोझ तले बुरी तरह दबा हुआ है। ईंधन के दामों में हुए इजाफे को लेकर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पुणे में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। हाथों में ‘वाह रे मोदी तेरा खेल….., सस्ती दारू महंगा तेल…., मोदी सरकार आई है, कमर तोड़ महंगाई लाई है’ जैसी स्लोगनों के साथ एनसीपी कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया।
1625298871 nsp 2
वहीं मुंबई में विरोध कर रहे एनसीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस कई कार्यकर्ताओं को वैन में भरकर ले गई। एनसीपी ने कोरोना काल में इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर मुसीबतों को दावत दी है। कोरोना काल में इस तरह का हुजूम राजनीतिक दलों का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को दिखाता है।
गौरतलब है कि देश में बीते कई महीनों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में जारी इजाफे के बीच 1 जुलाई से रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये है। 
वहीं इजाफे के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में 850 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की नई कीमत  कोलकाता में 1651.5 रुपये, मुंबई में 1507 रुपये और चेन्नई में 1687.5 रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।