राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों, पार्टी की आगामी नीतियों और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसकी भूमिका पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने की और इसमें पार्टी नेता सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे आदि ने हिस्सा लिया। पवार के आवास पर हुई बैठक करीब दो घंटे चली। पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि बैठक में पार्टी के भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की गई।
नवी दिल्ली येथे आज राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या राष्ट्रीय कार्यकारिणी समितीच्या बैठकीचे आयोजन करण्यात आले. या बैठकीत कार्यकारिणीच्या सदस्यांसोबत पक्षाच्या आगामी ध्येयधोरणांबाबत विस्तृत चर्चा झाली.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) June 22, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी भविष्य की नीतियों, अगले लोकसभा चुनाव में हमारी भूमिका और वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों पर मेरी समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।’’ पटेल ने कहा कि विभिन्न मुद्दों में मुंबई में अगले वर्ष होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की गई। राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में पार्टी के कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें अगले वर्ष राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी चर्चा हुई।’’
पवार आज ही विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं एवं मशहूर हस्तियों की एक बैठक अपने आवास पर करने वाले हैं जिसमें देश में वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ संभावित तीसरा मोर्चा बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
इस बीच राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पवार के आवास पर होने वाली बैठक का आयोजन राष्ट्र मंच के समन्वयक और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सिन्हा ने इस सिलसिले में पवार से संपर्क किया था और राकांपा प्रमुख बैठक का आयोजन करने पर सहमत हुए। बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को राष्ट्र मंच ने निमंत्रण दिया है न कि राकांपा ने। बैठक को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।’’