महाराष्ट्र विधानसभा में कोरोना विस्फोट, NCP नेता सुप्रिया सुले, 2 मंत्री और विधायक कोविड पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र विधानसभा में कोरोना विस्फोट, NCP नेता सुप्रिया सुले, 2 मंत्री और विधायक कोविड पॉजिटिव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, राज्य के दो मंत्री और एक विधायक सहित महाराष्ट्र के

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, राज्य के दो मंत्री और एक विधायक सहित महाराष्ट्र के कई नेताओं में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की बेटी और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की। उनके पति सदानंद सुले ने भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। 
1640779067 14
संपर्क में आये सभी लोगों से परिक्षण कराने का आग्रह 
उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन सभी लोगों से अपना परीक्षण करवाने का आग्रह किया, जो उनके संपर्क में आए थे। अन्य प्रभावित मंत्रियों में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रो. वर्षा गायकवाड़, जो दूसरी बार पीड़ित हैं और आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पड़वी शामिल हैं। नागपुर से विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक समीर डी. मेघे भी पॉजिटिव पाए गए हैं और वह इलाज के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। 
महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि 
मंगलवार को यहां समाप्त हुए विधानसभा के सप्ताह भर चले शीतकालीन सत्र के दौरान मंत्रियों, विधायकों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों सहित लगभग पांच दर्जन लोग कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के साथ, राज्य तीसरी लहर की दहलीज पर खड़ा है, साथ ही कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।