राकांपा नेता अजित पवार ने कहा- केंद्र सरकार को ‘फर्जी’ ट्विटर हैंडल के मास्टरमाइंड का पता लगाना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकांपा नेता अजित पवार ने कहा- केंद्र सरकार को ‘फर्जी’ ट्विटर हैंडल के मास्टरमाइंड का पता लगाना चाहिए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने बृहस्पतिवार को मांग किया कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र और कर्नाटक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने बृहस्पतिवार को मांग किया कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर कथित तौर पर तनाव को बढ़ावा देने वाले ‘फर्जी’ ट्विटर अकाउंट के पीछे के ‘मास्टरमाइंड’ का पता लगाए।
Not yet received an invitation to join Bharat Jodo Yatra NCP leader Ajit  Pawar - भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए अजीत पवार को नहीं मिला  निमंत्रण, बोले- जिन्हें मिला
जानकारी के मुताबिक  वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दावों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर दावेदारी के संबंध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर किए जा रहे ट्वीट वास्तव में बसवराज बोम्मई ने नहीं किए हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी और कहा था कि शीर्ष नेताओं के नाम से किए जा रहे फर्जी ट्वीट के कारण भी मुद्दा बड़ा बन गया है।
Ajit Pawar Angry Over Maharashtra Government's Decision To Withdraw Award  From Anagha Lele | Maharashtra: 'अघोषित आपातकाल...', अनघा लेले से पुरस्कार  वापस लेने के सरकार के फैसले पर बोले अजित ...
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमा विवाद का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में लंबित है और अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कोई अनुचित टिप्पणी नहीं की होती तो तनाव नहीं बढ़ा होता। उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीण विकास की कमी के कारण कर्नाटक में शामिल होने की बात करने लगे।’’ पवार ने कहा, ‘‘इन फर्जी ट्विटर अकाउंट के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाना चाहिए जिनके ट्वीट से भावनाएं आहत हो रही हैं और प्रदर्शन भड़क रहे हैं।’’ राकांपा नेता ने उच्चतम न्यायालय में सीमा विवाद मुद्दे पर महाराष्ट्र का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे को नियुक्त करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।