NCC, NHAI ने प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NCC, NHAI ने प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़कों के निर्माण के लिए एक अभियान

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़कों के निर्माण के लिए एक अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा एकत्रित किए गए प्लास्टिक अपशिष्टों का फिर से उपयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनुकूल परिस्थितियों को बढ़ावा देने और उनका सृजन करने के लिए एनसीसी ने राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ आरंभ किया है। महीने भर के अभियान में 127 तटीय क्षेत्र एनसीसी यूनिट के कुल 3.4 लाख कैडेट भाग ले रहे हैं। एकत्रित प्लास्टिक अपशिष्टों को सड़क निर्माण में उपयोग के लिए एनएचएआई के सुपुर्द किया जाएगा।
बयान के मुताबिक एनसीसी और एनएचएआई के बीच समझौता ज्ञापन पर 17 दिसंबर को एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक सुशील कुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। अभियान का उद्देश्य ‘स्वच्छ समुद्र तटों के महत्व’ के संदेश का प्रचार करना है। एनसीसी ने एकत्रित किए गए प्लास्टिक अपशिष्ट के पुनर्चक्रण और लाभकारी उपयोग में सहयोग के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और अन्य अग्रणी संस्थानों से भी संपर्क किया है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईआईटी खड़गपुर इसमें अपनी तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए पहले ही सहमत हो चुका है। एनसीसी प्लास्टिक अपशिष्ट के पुनर्चक्रण में शामिल गैर सरकारी संगठनों से भी संपर्क कर रहा है, जिनमें से एक, ओडिशा युवा चेतना संगठन ने पहले ही सहायता उपलब्ध कराने के लिए सहमति दे दी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।