झारखंड के हजारीबाग में नक्सलियों ने निर्माण कंपनी की मशीनें और ट्रैक्टरों में लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड के हजारीबाग में नक्सलियों ने निर्माण कंपनी की मशीनें और ट्रैक्टरों में लगाई आग

सूत्रों ने बताया कि निर्माण कंपनी से लेवी के रूप में रुपयों की मांग की गयी थी और

झारखंड में उग्रवाद प्रभावित हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक निजी निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर मशीनों और ट्रैक्टरों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात करीब 25-30 की संख्या में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने किरिगढ़ स्थित एक निजी निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला किया और डीजल छिड़ककर दो जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। 

मप्र : कांग्रेस सेवादल के शिविर में बंटी सावरकर-गोडसे के विवादित संबंधों पर किताब

घटना की सूचना पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। सूत्रों ने बताया कि निर्माण कंपनी से लेवी के रूप में रुपयों की मांग की गयी थी और संभवत: रुपये नहीं देने के कारण माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। निजी निर्माण कंपनी दामोदर नदी पर पुल निर्माण में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।