Naxal Attack: ओडिशा के नुआपाड़ा में CRPF बटालियन के ROP पार्टी पर हुआ नक्सली हमला, 3 जवान शहीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Naxal Attack: ओडिशा के नुआपाड़ा में CRPF बटालियन के ROP पार्टी पर हुआ नक्सली हमला, 3 जवान शहीद

ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा एक सुरक्षा चौकी पर घात लगाकर किए गए हमले

ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा एक सुरक्षा चौकी पर घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहीदों में सीआरपीएफ का एक जवान और दो सहायक उप-निरीक्षक स्तर के कर्मी शामिल हैं।अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया कि नक्सलियों ने उस समय सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाया, जब वे सड़क खोलने के कार्य में जुटे हुए थे।उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के लिए ग्रेनेड लांचर का उपयोग किया।
19 बटालियन सीआरपीएफ की टुकड़ियों पर को दोपहर
सीआरपीएफ ने बताया कि गांव सहजपानी जिला नौपाड़ा, ओडिशा के पास आरओपी के लिए तैनात 19 बटालियन सीआरपीएफ की टुकड़ियों पर को दोपहर लगभग 2 .30 बजे ने नक्सलियों ने हमला किया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह इस हमले में शहीद हुए 
एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह इस हमले में शहीद हुए हैं। एएसआई शिशु पाल सिंह यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे, एएसआई शिव लाल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से थे और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के थे। मौके पर और जवानों को भेजा गया है। साथ ही तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।