Nawazuddin सिद्दीकी की मां ने जैनब पर दर्ज कराई FIR, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nawazuddin सिद्दीकी की मां ने जैनब पर दर्ज कराई FIR, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की पर्सनल लाइफ़ आए दिन सुर्ख़ीयों में रहती है ।जहां हाल ही में उनकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की पर्सनल लाइफ़ आए दिन सुर्ख़ीयों में रहती है। जहां हाल ही में उनकी माँ ने उनकी बीवी पर एफ़आइआर दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी  की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराई FIR 
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। नवाजुद्दीन की प्रोफेशनल लाइफ बेहद सफल है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ठीक नहीं रही है।खबर आ रही है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी की ने अपनी बहू यानी नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ पुलिस में एफाआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने जैनाब को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जैनब के ख़िलाफ़ कई धाराओं में FIR दर्ज 
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की मां की शिकायत के आधार पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस ने जैनब के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. जैनब के खिलफ धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है। जैनब पर आरोप हैं कि वे जिस बंगले में गई थीं वहां उनकी नवाजुद्दीन की मां से बहस हुई थी जिसके बाद केस दर्ज कराया गया है। बता दें कि नवाजुद्दीन की मां और जैनब उर्फ़ आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।
लॉकडाउन के दौरान एक्टर और उनकी पत्नी  के बीच अनबन 
नवाजुद्दीन और जैनब उर्फ आलिया की शादी साल 2010 में हुई थी। जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं।लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच अनबन की ख़बरें आई थीं। उस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। बात तलाक तक पहुंच गई थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार पर मारपीट के आरोप तक लगाए थे। दोनों के दो बच्चे हैं। अब देखना होगा यह मामला आगे क्या मोड़ लेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।