नवाब मलिक बोले- महाराष्ट्र में 6 जनवरी को होगा कैबिनेट में विभागों का बंटवारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाब मलिक बोले- महाराष्ट्र में 6 जनवरी को होगा कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे में हो रही देरी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि एनसीपी और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है, हमारी सरकार नए विभाग बनाने पर विचार कर रही है। नवाब मलिक ने कहा है कि सोमवार को मंत्री के पदों का आवंटन कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री बनाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पास सिर्फ एक पोर्टफोलियो सामान्य प्रशासन विभाग रख सकते हैं, जो कि राज्य प्रशासन से संबंधित है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियो नहीं लेने कि वजह से इस पद के लिए देशमुख के नाम की चर्चा है। वहीं, अजीत पवार को वित्त मंत्रालय का जिम्मा मिल सकता है और एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग का पदभार संभाल सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की बढ़ती सक्रियता सपा-बसपा को खटकी

दरअसल, महाराष्ट्र में सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया गया था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नए मंत्रियों को विभाग नहीं दिए गए हैं।  ऐसे में कहा जा रहा है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच विभाग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि विभागों का बटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।