जामनगर (गुजरात) : भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज गुजरात के जामनगर स्थित नौसेना के अग्रणी इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण संस्थान आईएनएस वालसुरा का दौरा किया जहां उनकी मौजूदगी में एक नये कृत्रिम बौद्धिकता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) तथा व्यापक डाटा विश्लेषण (बिग डाटा एनालिटिक्स) प्रयोगशाला की शुरूआत की गयी।
एडिमिरल सिंह ने वहां अन्य आधारभूत संरचना संबंधी परियोजनाओं और प्रशिक्षण सुविधाओं का भी जायजा लिया।
उक्त प्रयोगशाला को उच्च क्षमता वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के जरिये स्थापित किया गया है और इसके जरिये नौसेना कर्मियों को भविष्य की तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। यह नौसेना के एआई और बीडीए क्षेत्र में बुनियादी शोध और विकास कार्य के लिए एक उत्कृष्टता केंद, के तौर पर काम करेगा।
नौसेना प्रमुख की मौजूदगी में वहां दो मेगावाट क्षमता के एक सौर ऊर्जा चालित फोटो वोल्टाइक संयंत्र का भी उद्घाटन किया गया।