ओड़िसा के लिए आज बेहद बड़ी खबर है ये सिर्फ ओड़िसा ही नहीं बल्कि उन तमाम मुख्यमंत्रियों की खबर जिन्होंने कई सालों तक इस पद को संभाला है. लेकिन इस लिस्ट में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों का रिकॉर्ड तोड़ कर नवीन पटनायक पहले ऐसे मुख्य मंत्री बने हैं जिन्होंने साल 2000 से ही सीएम पद को लगातार 23 साल 139 दिनों तक संभाला है, वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रही ज्योति बसु के 23 साल 137 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ कर इस लिस्ट में नंबर 2 की लिस्ट में आ गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे की नंबर एक पर कौन है उसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा.
ऐसी रही नवीन पटनायक की ज़िन्दगी
साल 2000 से बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक को आज तक न कांग्रेस हरा पाई और ना ही बीजेपी. रविवार के दिन नवीन पटनायक देश में लम्बे वक़्त तक रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन चुके हैं. नवीन पटनायक ओड़िसा में 5 बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कर चुके हैं. ओड़िसा में उनके इस लम्बे वक़्त के कार्यकाल को देखकर तो यही लगता है की वहीँ मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. आपको जानकार हैरानी होगी की देश के दिग्गज नेता बीजू पटनायक ही नवें पटनायक के पिता रहे हैं, जिनके निधन के बाद देहरादून और दिल्ली में पढ़ाई करने वाले नवीन पटनायक की राजनीति में एंट्री हुई थी.
इस नेता का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए पटनायक
साल 1999 में आये भयंकर तूफ़ान के कारण ओड़िसा के 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी. साथ ही राज्य की आर्थिक हालत भी काफी बिगड़ी हुई थी. और फिर जब साल 2000 में नवीन पटनायक बतौर ओड़िसा के मुख्यमंत्री के रूप में नज़र आये तब से ओड़िसा विकास की राह पर लगातार दौड़ते हुए नज़र आ रहा है. अगर उस नेता की बात करें जिनका रिकॉर्ड भी अभी तक नवीन पटनायक नहीं तोड़ पाए वो हैं सिक्किम के “पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग”. जो की 12 दिसंबर 1994 से लेकर 26 मई 2019 तक सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में नज़र आये.