राष्ट्रीय एकता दिवस : PM मोदी ने मोरबी हादसे पर जताया दुख, कहा-मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रीय एकता दिवस : PM मोदी ने मोरबी हादसे पर जताया दुख, कहा-मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा मोरबी हादसे पर दुख जताया।
राष्ट्रीय एकता दिवस को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है। मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। 
उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है। अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे की खबर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना  और वायुसेना लगी हुई है। लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा, मोरबी त्रासदी के बाद, देश का हर नागरिक दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करने लगा। स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल और अस्पताल में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। यह है एकता की ताकत। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें याद दिलाता है कि क्या होता अगर आजादी के दौरान भारत के साथ सरदार पटेल जैसा नेतृत्व नहीं होता। क्या होता अगर 550 से अधिक रियासतें एकजुट नहीं होतीं। मां भारती के प्रति समर्पण नहीं दिखाया होता तो क्या होता। 
काल बना केबल ब्रिज
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से 141 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था। 
रेस्क्यू में जुटी NDRF और सेना 
रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। अब तक 177 लोगों को बचाया जा चुका है। भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, बचाव कार्य जारी है। रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी। हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।