हल्द्वानी : नेशनल गेम्स के आयोजन से उत्तराखंड सरकार ने हाथ खडे़ कर दिए हैं। सरकार ने 2020 की बजाय 2021 में नेशनल गेम्स कराने की इच्छा जताई है। इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजा है। पत्र मिलने की पुष्टि भारतीय ओलंपिक महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने की है। साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर उत्तराखंड को 2021 नेशनल गेम्स की मेजबानी सौंप दी है।
2020 नेशनल गेम्स अब छत्तीसगढ़ कराएगा। बजट में नेशनल गेम्स के लिए 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था थीबता दें कि बीते 22 दिसंबर को भारतीय ओलंपिक संघ ने 2020 नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी थी, छत्तीसगढ़ को 2021 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराना था। हालांकि राज्य सरकार ने इस साल के बजट में नेशनल गेम्स के लिए 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी।
साथ ही दावा किया जा रहा था कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अब राज्य सरकार ने खुद ही 2020 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में हाथ खड़े कर दिए हैं। करीब एक हफ्ते पहले राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजकर राष्ट्रीय खेल टालने का अनुरोध किया था।
मुख्य सचिव ने 2020 के स्थान पर 2021 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का आग्रह किया था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ ने मान लिया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजकर 2020 की मेजबानी टालने की मांग की थी। राज्य सरकार के आग्रह पर 2021 की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ 2020 की मेजबानी करेगा।