नारदा स्टिंग ऑपरेशन घोटाला : सोवन चटर्जी की आवाज का नमूना रिकार्ड किया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नारदा स्टिंग ऑपरेशन घोटाला : सोवन चटर्जी की आवाज का नमूना रिकार्ड किया गया

वर्ष 2016 में सामने आये नारदा सि्टंग ऑपरेशन घोटाले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में शामिल 13 नामजद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन घोटाला मामले में कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर तथा तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सोवन चटर्जी की आवाज का नमूना बुधवार को रिकॉर्ड किया। इसी मामले में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद अपरूपा पोद्दार भी यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। 
बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी ने पहली बार सीबीआई जांच का सामना किया है। सोवन चटर्जी अपनी साथी बैशाखी बनर्जी के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंचे जहां वह करीब एक घंटे तक रूके। सीबीआई ने गत सप्ताह चटर्जी, पोद्दार और नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुएल को जांच एजेंसी के समक्ष अपनी आवाजों के नमूने को दर्ज कराने को कहा था। इस दौरान इस मामले के कुछ गवाह भी मौजूद रहे। सैमुएल बुधवार को सीबीआई के हाजिर नहीं हो सके। 

प्लास्टिक पर प्रतिबंध: जयराम रमेश बोले- यह केवल सुर्खियां बटोरने और पर्यावरण संबंधी वास्तविक रिकॉर्ड को छिपाने के लिए है

उन्होंने ई-मेल के जरिए सीबीआई से किसी अन्य तारिख पर उन्हें बुलाने का अनुरोध किया है। वर्ष 2016 में सामने आये नारदा सि्टंग ऑपरेशन घोटाले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में शामिल 13 नामजद अभियुक्तों में से सात आरोपियों के आवाज के नमूने सीबीआई अबतक रिकॉर्ड कर चुका है। आरोपियों के दर्ज आवाज नमूने की जांच फोरेंसिक लेब्रोट्री मुख्यालय में की जाएगी जहां इनकी मिलान नारदा टेपों में पहले से दर्ज आवाजों से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।